ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली आजादी का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे बुद्धसेन शर्मा ने किया बता दे लाला सिपक्टर लाल राम बेटी डिग्री कॉलेज हररामपुर बल्लिया में कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश प्रेम से संबंधित तरह-तरह की झांकियां दिखाई गई जिन झांकिया ने देशभक्ति गीतों ने प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावकों व शिक्षकों का मन मोह लिया इसी श्रृंखला में एक गाना मां तुझे सलाम जलवा जलवा सॉन्ग झांकी ने उपस्थित दर्शकों की खूब वाह वाही से गूंज उठा तालियों से पूरा पंडाल यह झांकी विद्यालय के नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा पेश की गई जिसमें अन्नया वर्षा दिव्या अंशिका मैं नैना गुर्जर जानवी अंश आफताब आर्यन अनंत ने अपनी शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह चौधरी ने किया तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन वेद प्रकाश गुप्ता , प्रबंधक नरेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बाहर से आए वरिष्ठ अतिथियों व पत्रकारों का गले में स्वतंत्रता की पट्टी प्रतीक चिन्ह पहनाकर सम्मानित किया इसी क्रम में उपस्थित पदाधिकारी व सम्मानित लोगों में वेद प्रकाश गुप्ता चेयरमैन, प्रधानाचार्य मंजुला सक्सेना प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता प्रबंधक नरेंद्र कुमार गुप्ता पंडित हरिप्रकाश शर्मा राजेश मौर्य उर्फ लला, मास्टर रामप्रसाद पाली डॉ, सूरजभान बाबा धर्मदास क्लर्क प्रताप सिंह मास्टर सुरेश पाल केशव कुमार अरविंद कश्यप रमेश मौर्य प्रधान पुष्पेंद्र पाराशरी सोनू शर्मा रामरतन माथुर गिरीश चंद्र गुप्ता लखन ज्वेलर्स बबलू ज्वैलर्स आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे