स्टेट ब्यूरो चीफ भूदेव प्रेमी
बिल्सी (बदायूं)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील बिल्सी क्षेत्र के ग्राम दिधौनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान रामगोपाल शाक्य व भारतीय हल धर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महा सचिव अवधेश लडा ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी तथा शहीद भगत सिंह, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सहित अन्य वीर सपूतों के बलिदान की कहानियाँ सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़-लिखकर देश की रक्षा में अपना योगदान दें।इस अवसर पर बिल्सी से पहुंचे अवधेश लड़ा ने प्रेरणादायक भाषण देकर बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत की।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान रामगोपाल शाक्य, रुकम सिंह, राशन डीलर भगवान सिंह, किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश भाई, प्रेमपाल, नेताजी पप्पू सागर, जीतू शर्मा, विजय शाक्य, गाड़ी वाले सजीव शर्मा और तेजपाल सागर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।