India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशमिथिलेश कुमारी मॉडर्न स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मिथिलेश कुमारी मॉडर्न स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्टेट ब्यूरो चीफ भूदेव प्रेमी

बदायूं/तहसील बिल्सी क्षेत्र के बिल्सी–बिसौली मार्ग पर स्थित ग्राम दिधौनी के मिथिलेश कुमारी मॉडर्न स्कूल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजगोपाल शाक्य ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान के साथ किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमपाल शाक्य ने मंच संचालन किया और अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।विद्यालय में सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ-साथ संस्थापक कन्हैयालाल का जन्मदिवस भी मनाया गया। शिक्षकों ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों के बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बच्चों ने मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का माहौल बना दिया। अंत में विद्यालय के संचालक रवि कुमार ने बच्चों व अतिथियों को भोजन व मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रधान रामगोपाल शाक्य, नरेश चंद्र, भगवान सिंह शाक्य, राशन डीलर रुकम सिंह सागर, नन्हे राम शाक्य, विजय शाक्य, गिरधरपुर निवासी संजीव शाक्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular