India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशसपा सांसद नीरज मौर्य ने बाढ़ क्षेत्र में किया भ्रमण

सपा सांसद नीरज मौर्य ने बाढ़ क्षेत्र में किया भ्रमण

लोगों की सहायता हेतु सामिग्री का वितरण किया

रिपोर्ट-अंकित कुमार

आंवला लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद नीरज मौर्य ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया भ्रमण लोगों की सहायता हेतु सामिग्री का वितरण किया आंवला लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद नीरज मौर्य ने बाड ग्रस्त क्षेत्र जटा सेकपुर ठाकुरी नगला और काफी गांव में भ्रमण किया लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही बाढ़ ग्रस्त लोगों को सहायता हेतु सामिग्री का वितरण किया काफी गांव में पानी भरने से उन्हें प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है जटा के सभी व्यक्तियों को गांव से दूर कटरा सहादतगंज में सरकारी जूनियर स्कूल मे रहने की व्यवस्था की बाकी लोगों को स्कूल के पास खाली पड़े मैदान में रहने की व्यवस्था की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular