स्टेट ब्यूरो चीफ : भूदेव प्रेमी
. बदायूं, । जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद के लोगों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी लंबे संघर्ष, मेहनत और बलिदानों के बाद मिली है, इसलिए इसकी कीमत को समझना जरूरी है।डीएम ने कहा कि आजादी सिर्फ पाने की चीज नहीं है, बल्कि इसे संभालना और आगे बढ़ाना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक ईमानदारी और मेहनत से अपने काम को निभाए और देश को सर्वोपरि मानकर कार्य करे।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें उन वीरों और शहीदों को याद करना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर करके हमें यह आजादी दिलाई। भारतीय संविधान ने हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य भी दिए हैं, इसलिए हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।