अयोध्या।भैस के सहारे तमसा नदी पार कर रहे 11 वर्षीय बालक की डूब जाने से मौत हो गयी, 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद शव हुआ बरामद, तारुन ब्लॉक के रजौरा के तमसा नदी का मामला। ग्राम सभा बरेहटा मजरे खलवहिया निवासी सचिन पुत्र राम केवल विद्यालय बंद होने पर वह महादेवन मंदिर रजौरा अपने दोस्तों के पास आया। उसके दोस्त भैस के सहारे नदी पार कर रहे थे।वह भी एक भैंस के सहारे नदी पार करने लगा। नदी के बीच धारा में पहुचते ही भैस वही बैठ गयी, जिससे वह नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी।