स्टेट ब्यूरो चीफ – भूदेव प्रेमी
बदायूँ, — खबर सूत्रों के हवाले से जनपद में विकास योजनाओं की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि यह गठन आयुक्त एवं विशेष सचिव ग्राम्य विकास के निर्देशों तथा जिलाधिकारी अवनीश राय की स्वीकृति के बाद किया गया है।समिति की अध्यक्षता सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता करेंगे, जबकि मुख्य विकास अधिकारी सदस्य सचिव रहेंगे। सदस्यों में समस्त विधान परिषद एवं विधानसभा सदस्य, संयुक्त विकास आयुक्त बरेली मंडल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), प्रमुख क्षेत्र पंचायत, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रमुख बैंक अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता और विभिन्न ग्राम प्रधान शामिल हैं।विशेष रूप से, ग्राम प्रधान घटपुरी अनुपमा सिंह, ग्राम प्रधान बसई तारावती, ग्राम प्रधान कठौली पंकज सक्सेना, ग्राम प्रधान रिजोला यादवेन्द्र शाक्य, ग्राम प्रधान दहेमी प्रशांत राठौर, आचमन फाउंडेशन की डॉ. सोनरूपा विशाल, भाजपा जिला मंत्री डॉ. अरुण प्रकाश, जिला कार्यकारिणी सदस्य जोगेंद्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल तथा जिला विकास अधिकारी भी सदस्य संयोजक होंगे।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समिति की बैठकें वित्तीय वर्ष में चार बार आयोजित होंगी। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि विकास कार्य दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों, लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बनी रहे और निधियों का सही उपयोग हो। शिकायतों, अनियमितताओं और गलत चयन के मामलों की जांच कर एक माह के भीतर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा।