India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ सख्त: चेहरा प्रमाणीकरण में सुस्ती पर चेतावनी, पोषण ट्रैकर पर वजन...

सीडीओ सख्त: चेहरा प्रमाणीकरण में सुस्ती पर चेतावनी, पोषण ट्रैकर पर वजन कराने के आदेश

स्टेट ब्यूरो चीफ: भूदेव प्रेमी

:बदायूँ, राज्य पोषण मिशन अंतर्गत जिला पोषण मिशन की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने चेहरा प्रमाणीकरण के कार्यों में सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ब्लॉकों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है, वहां के सीडीपीओ का वेतन रोका जाए। साथ ही पुष्टाहार का वितरण समय पर कराने और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला मुख्यालय को अवगत कराने को कहा।विकास भवन सभागार में संभव 2.0 अभियान की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों का पोषण ट्रैकर पर वजन कराने के निर्देश दिए ताकि कुपोषित बच्चों की पहचान समय पर हो सके और उन्हें जरूरी उपचार व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेबी फ्रेंडली शौचालय और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि नैफेड से जुड़े ब्लॉकों में कच्चा दलिया, दाल आदि जबकि एनआरएलएम के टीएचआर सेंटर से जुड़े क्षेत्रों में बेसन का लड्डू व दलिया जैसी सामग्री वितरित की जाती है। वर्तमान में जिले में 2940 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं।बैठक के दौरान जिला गंगा समिति और वृक्षारोपण समिति की समीक्षा भी की गई। सीडीओ ने विभागों को जियो टैगिंग का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही गंगा ग्रामों में सेवा समितियों का गठन शासन के प्रारूप के अनुसार कर रिपोर्ट जिला गंगा समिति को भेजने और 2019 से 2025 तक नदी पुनरुद्धार से जुड़े कार्यों का विवरण उच्च स्तर पर प्रेषित करने को कहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular