अमानीगंज -अयोध्या ग्राम पंचायत ओरवा विकासखंड अमानीगंज निवासिनी 78 वर्षीय माता कलावती मौर्या का आकस्मिक निधन हो गया इनका अंत्येष्टि संस्कार पैतृक गांव ओरवा में लगभग 10:30 बजे के आसपास किया जाएगा पूज्यनीय माता जी के निधन से इस्ट मित्रों स्नेहीजनों परिजनों में शोक की लहर व्याप्त उक्त जानकारी इनके बड़े पुत्र डॉ गंगा प्रसाद मौर्य ने दी है।