अयोध्या 5 माह से सरकारी खाद्यान्न के वितरण का कमीशन न मिलने से भड़के कोटेदारों ने प्रदेश संगठन के निर्देश पर तीन दिनअगस्त माह का वितरण न करने की चेतावनी दी है। कोटेदारों की ओर से उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तले तीन दिन 20,21 व 22 जुलाई को अपनी दुकानें बन्द रखने की घोषणा की है। अपनी मांगों को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ती अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र से मुलाकात की। इस* *मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी को मांग पत्र दिया गया। मांगपत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि मार्च माह से जुलाई माह तक के खाद्यान वितरण का तत्काल कमीशन दिलाया जाय। अपनी मांगों के समर्थन में जनपद भर के कोटेदार 20 जुलाई से 22 जुलाई तक वितरण कार्य ठप रखेंगे और इस बीच दुकानें भी बन्द रखेंगे। ज्ञापन देने वाले संगठन के पदाधिकारियों में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, तहसील अध्यक्ष दिलदार खां, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बंसल, संगठन मंत्री दिनेश पाण्डेय, गोबिंद गुप्ता, रमेश कुमार सिंह अनंत नारायण व अन्य पदाधिकारी मौजूद रह