India Times 7

Homeबरेली05 जनवरी तक पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे अटल आवासीय विद्यालय बरेली में...

05 जनवरी तक पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे अटल आवासीय विद्यालय बरेली में दाखिले हेतु करें आवेदन

12 जनवरी को होगी अटल आवासीय विद्यालय हेतु परीक्षा

बदायूँ रिपोर्ट आकाश गुप्ता- मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि जनपद बदायूँ में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक व बालिकाओं को अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज जनपद बरेली में सत्र 2025-2026 हेतु कक्षा 06 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) एवं कक्षा 09 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) के प्रवेश हेतु जनपद बदायूँ के पात्र इच्छुक अभ्यार्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र दिनांक 16 दिसंबर 2024 से दिनांक 05 जनवरी 2025 तक किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि परीक्षा 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को होगी। परीक्षा का समय प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक होगा। दिव्यांग छात्रों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों के दाखिले के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित भी किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular