India Times 7

Homeबरेलीहोमगार्ड, पी आर डी ,चौकीदारों ने खोला मोर्चा

होमगार्ड, पी आर डी ,चौकीदारों ने खोला मोर्चा

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

आंवला / बरेली -उत्तर प्रदेश : जनपद बरेली तहसील आंवला क्षेत्र थाना भमोरा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा द्वारा लगातार अपशब्दों का प्रयोग किए जाने से गुस्साए होमगार्ड ने पहली तारीख को आमद नहीं कराई 2 तारीख को प्रभारी निरीक्षक ने होमगार्ड को बुलाकर बातचीत की तब जाकर आमद हुई निरीक्षक द्वारा बातचीत के दौरान लगातार कहा गया कि मैंने किसी से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है। जबकि एक महिला पीआरडी जवान को दिनांक 29 3.2025 को महिला हेल्पडेस्क में प्रभारी द्वारा प्रताड़ित किया गया था ।और कहा गया था। तुम्हारा इस नौकरी से तुम्हारा घर चलता है ।तुम्हें गली मोहल्ले में लोग इस वर्दी की वजह से जानते हैं। और तुम कहां की महारानी हो तुम यहां झाड़ू लगाकर तथा फर्श पर पोंछा लगाकर सफाई करो। मैं जैसा कहूंगा वैसा करना ही पड़ेगा । इस बात से नाराज होकर पीआरडी महिला अगले दिन ड्यूटी पर भी नहीं आईं। चौकीदार से लेकर होमगार्ड पीआरडी पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी से बहुत ही बेहद हुए परेशान सही काम करें तब भी अब शब्द नहीं करें काम तब भी अब शब्द बोलने का ठेका ले रखा है। होमगार्डों ने बताया कि ऐसा थाना प्रभारी आज तक मेरी इतनी उम्र में कोई नहीं आया है। यह थाना प्रभारी पहली बार भमोरा थाने में आये है। यह किसी से सम्मानजनक नहीं बात करते हैं। और नहीं मिलना चाहते हैं। सभी होमगार्ड व पी आर डी अपने कंपनी कमांडर से भी शिकायत की और क्षेत्रीय विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा के पास भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही परेशान किया जा रहा है। मुझे न्याय दिलाओ नहीं तो मैं कोई भी नौकरी नहीं करूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular