India Times 7

Homeहरिद्वारहाई टेंशन तार चोरी करने खंबे पर चढ़ा युवक करंट से झुलस

हाई टेंशन तार चोरी करने खंबे पर चढ़ा युवक करंट से झुलस

रिपोर्ट मोनी सैनी

हरिद्वार हाई टेंशन तार चोरी करने खंबे पर चढ़ा युवक करंट से झुलस गया मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से चोर को नीचे उतरावही उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया उसके फरार हुए साथियों की जानकारी भी जुटाए जा रही है,,,, घटना देर रात की है जब पांच चोर हाई टेंशन विद्युत लाइन चोरी करने के लिए कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में पहुंचे उनमें से एक चोर खंभे पर चढ़ गया उसके द्वारा चलती लाइन से दो तार कटे तो विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई कुछ समय बाद नियम अनुसार बिजली घर पर बैठे कर्मचारियों ने बिजली को चालू कर दिया बिजली लाइन चालू होते ही खंबे पर चढ़ा युवक झुलस गया और वही खंबे पर झूल गया युवक को जूल देख खंभे से नीचे खड़े युवक साथी मौके से फरार हो गए वहीं बिजली चालू होने के बाद भी जब विद्युत लाइन सुचारू नहीं हुई तो कर्मचारी लाइन में फॉल्ट देख आने के संदेश से चेकिंग पर निकले उन्होंने एक खंभे पर एक युवक को झूलता हुआ देखा तो सूचना उच्च अधिकारियों को दी वहीं मौके पर क्रेन को बुलाकर उसे नीचे उतर जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया विभाग की ओर से मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है उसके अन्य साथी की तलाश अभी जारी है,,,,,,,,,,,, मोनी सैनी की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular