अयोध्या (संवाददाता प्रदीप कौशल) अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर हुआ हादसा,हाईवे पर अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार चार परिक्रमार्थियों को मारी टक्कर,परिक्रमा करने आए चार परिक्रमार्थी सड़क दुर्घटना में डिवाइडर से टकराकर हुए घायल,2 बाइक पर सवार चार परिक्रमार्थी अमेठी व बाराबंकी से अयोध्या आए थे परिक्रमा करने, परिक्रमा पूर्ण करने के बाद वापस जा रहे थे बाराबंकी, जिला अस्पताल में चारों कराए गए भर्ती, गंभीर हालत में एक परिक्रमार्थी को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर l