रिपोर्ट भूदेव सिंह प्रेमी
बदायूं
स्वास्थ्य खराब होने के कारण मुख्य आरक्षी पंकज कुमार की हुई मृत्यु,श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि। मुख्य आरक्षी पंकज कुमार उम्र 36 वर्ष (पीएनओ 112501945) पुत्र श्री विजयपाल सिंह निवासी ग्राम रीस्टल थाना टीलामोड़ जनपद गाजियाबाद,जो वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में तैनात थे,उक्त मुख्य आरक्षी की अचानक तबियत खराब होने पर आज दिनाँक 10-05-2025 को जिला अस्पताल बदायूँ में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है । मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री इंद्रजीत सिंह एवं अन्य अधि0/कर्म0गण द्वारा मुख्य आरक्षी पंकज कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर शोक संवेदना व्यक्त की गई । शोक सलामी देकर मृतक के अन्तिम संस्कार हेतु उनके गृह जनपद गाजियाबाद मय वाहन सुरक्षा गार्द के रवाना किया गया । शोक सलामी में मृतक के परिवारजन मौजूद रहे। इंडिया टाइम 7 न्यूज़स्टेट हेड ब्यूरो चीफ – भूदेव प्रेमी