संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह
बरेली स्पा सेंटर की आड़ में होता था सेक्स ! छापा पड़ा तो छह लड़कियों समेत आठ धरे गएबरेली, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर चौराहे के पास किराये के मकान में स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने छापेमारी कर छह महिला समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को साढे़ 13 हजार रुपये नकद, अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री, सेक्सवर्धक दवाइयां, दो फोन-पे क्यूआर कोड और 10 स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। स्पा सेंटर की मालकिन सलोनी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि कर्मचारी नगर चौराहे के पास किराये के मकान में कुछ लोग काफी समय से देह व्यापार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना इज्जतनगर की एक विशेष टीम गठित की गई और रविवार दोपहर लगभग 12 बजे वहां छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान घर के अंदर कुछ महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस का दावा है