रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या।बीती रात एक निजी विधालय के प्रबंधक शादी समारोह में शामिल होने जाते समय विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से हुए दुर्घटना ग्रस्त। पुलिस से मदद न मिलने पर राहगीरों ने एंबुलेंस का लिया सहारा हालाकि जानकारी होने पर बीजेपी से क्षेत्र पंचायत सदस्य के रनर प्रत्याशी रहे शैलेन्द्र पांडेय मोनू ने पहुंच कर किया पूरी मदद। श्री भगवती उच्चतर माध्यमिक विधालय प्रबंधक नीलमणि तिवारी को भेजवाया अस्पताल जहां से चिकित्सकों ने किया लखनऊ रेफर। थाना इनायत नगर के हैरिंग्टनगंज पुलिस क्षेत्र का मामला।