India Times 7

Homeअयोध्यासोहावल तहसील में नहीं रूक रहा जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल

सोहावल तहसील में नहीं रूक रहा जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल

राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा काम

अयोध्या सोहावल तहसील में जमीनों पर अवैध कब्जे का काम बेधड़क जारी है ,अभी चंद दिनों पहले जिला कचहरी में टावर पर युवक के चढ़ने के बाद जिला अधिकारी अयोध्या ने जब मामले का संज्ञान लिया और सीआर ओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की तब वर्षों से न्याय के लिए दौड़ रहा युवक न्याय प्रकार प्रसन्न हो गया । लेकिन यह तो एक मिशाल थी। जबकि सोहावल तहसील के राजस्व कर्मचारियों के मिली भगत से बेस कीमती जमीनों पर अवैध कब्जे का काम लगातार जारी है, नेशनल हाईवे से सटी होने के कारण सोहावल तहसील के राजस्व कर्मी अपनी आय बढ़ाने के लिए प्लाटिंग के कारोबारियों से मिलकर उक्त कार्य को अंजाम देते रहते हैं। ताजा प्रकरण ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर शेखपुर जाफर का है जहां के रहने वाले राम गणेश पुत्र राम पियारे ने सह खाते की जमीन पर अवैध रूप से राजस्व कर्मियों की मिली भगत से कब्जा कर लिया है और उस पर वह लगातार निर्माण कार्य करते जा रहे हैं, आपको बताते चलें कि राम गणेश रामनरेश्, व राम कुमार पुत्र गंण राम पियारे तीनों सगे भाई हैं रौनाही से ड्योढ़ी को जाने वाली सड़क पर गाटा संख्या 721 उनकी पैतृक जमीन है, जिसमें तीनों भाइयों का बराबर बराबर हिस्सा है। इसी सड़क से सटी हुई एक सड़क सोहावल तहसील को ही जोड़ती है तीनों भाइयों ने रौनाही से ड्योढ़ी मार्ग पर तो जमीन का बराबर बराबर बटवारा कर लिया है लेकिन राम गणेश ने रौनाही से ड्योढ़ी मार्ग से सोहावल को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर अकेले अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रामनरेश और रामकुमार ने उप जिला अधिकारी सोहावल के यहां न्याय की गुहार लगाई है । इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी सोहावल से जब संपर्क किया गया तो उनका कहना था की शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं, सह खाते की जमीन पर एक पक्ष द्वारा यदि अवैध कब्जा किया गया है तो उसे हटवाने की कारवाई की जायेगी। देखना होगा कि मामले में प्रशासन अब क्या कारवाई करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular