India Times 7

Homeदिल्लीसोच रहे हैं कि सामान सस्ते में कहां से लाया जाए

सोच रहे हैं कि सामान सस्ते में कहां से लाया जाए

रिपोर्ट: धर्मेन्द सिंह स्टेट हेड दिल्ली

दिल्ली अगर आप अपने शहर या गांव में किराना की दुकान खोलना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि सामान सस्ते में कहां से लाया जाए — तो आपके लिए सबसे बड़ा और भरोसेमंद विकल्प है **दिल्ली का खारी बावली बाजार**। यह एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार माना जाता है, जहां हर दिन हजारों व्यापारी देशभर से सस्ता माल लेने पहुंचते हैं।**👉 क्या मिलेगा खारी बावली में?*** दाल, चावल, आटा, शक्कर* सभी प्रकार के मसाले: हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाला आदि* ड्राई फ्रूट्स: बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता* आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां और हर्बल सामान* बड़े ब्रांड्स के साथ-साथ देसी प्रोडक्ट्स भी**💬 छोटे व्यापारी क्या कहते हैं?**राजस्थान से आए एक छोटे व्यापारी का कहना है:*”हम हर महीने खारी बावली से सामान उठाते हैं। यहां के रेट मार्केट से बहुत कम होते हैं और क्वालिटी भी शानदार मिलती है।*”**🚚 ट्रांसपोर्ट की सुविधा:**खारी बावली से देश के किसी भी कोने में सामान भेजना बेहद आसान है। यहां से ट्रांसपोर्ट एजेंट्स की भरमार है जो आपके माल को आपके दुकान के पते तक पहुंचा देते हैं।**📍 कैसे पहुंचें खारी बावली?**खारी बावली चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। मेट्रो से आना सबसे आसान और सस्ता विकल्प है।—**🔍 अगर आप वाकई में अपना किराना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो एक बार खारी बावली जरूर जाएं। वहां का माहौल, व्यापारिक रफ्तार और रेट देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि असली व्यापार कहां होता है। रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular