रिपोर्ट मोनी सैनी हरिद्वार
हरिद्वार। धनौरी।ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कोटा मुरादनगर में मुस्लिम समाज और कोटा माछारेडी़ में सैनी समाज ने भाजपा नेता सुबोध राकेश का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा 2027 चुनाव में पूर्ण समर्थन देने की बात कही। भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि उनका प्रयास है क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को जल, सड़क, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलता रहे। इसके लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास में कभी कमी नहीं दी जाएगी। क्षेत्र के लोगों के सम्मान का होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों का बदहाल स्थिति है। जनता के आशीर्वाद से सबसे पहला कार्य सड़कों को दुरुस्त करने का होगा। इस मौके पर गुलशेर उर्फ गुल्ला विजेंद्र सैनी हसीब पूर्व प्रधान, बाबूराम सैनी साकिब, सुनील सैनी युसूफ,लोकेश सैनी, रियाजुल, रामनरेश सैनी, इरशाद,पप्पन सैनी, तौसीफ,नाथीराम सैनी, शाहिद, तेलूंराम सैनी, नदीम, राकेश सैनी, भूरा, दीपक सैनी, मूनफ़त, सीनू सैनी, छोटा हसन, शेखर सैनी, परवेज, शुभम सैनी, शाहरुख, जॉनी सैनी, रोहित,सुरेंद्र कुमार, साजिद, पंकज सैनी, इमरान,विजय पाल सिंह, मोमिन, कपिल, शहजाद, विजेंद्र सैनी, लियाकत, सागर सैनी,अनिल मास्टर,रामपाल सैनी,सीटू पेंटर,आदि मौजूद रहे।,,,,,,,,, धनौरी के कोटा मुरादनगर से मोनी सैनी की रिपोर्ट