अमानीगंज। खण्डासा थाना परिसर में सेवानिवृत्त होमगार्ड के पीसी शेष नारायन दूबे को समारोह पूर्वक विदाई दी गई।विदाई समारोह मे प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने माला पहनाकर रामचरितमानस व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दी।प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने कहा कि सेानिवृत्त प्लाटून कमांडर शेष नारायन दूबे ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी सेवा पूर्ण की है।उनकी सेवा विभाग के अन्य जवानों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।बीओ होमगार्ड सहित सैकड़ों होमगार्डो ने भी सेवानिवृत्त होमगार्ड को उपहार भेंट कर विदाई दी।विदाई के पल पीसी शेष नारायन दूबे काफी भावुक दिखे और पुलिस कर्मियों की ओर से दिए गए सम्मान व उपहार के लिए धन्यवाद दिया।शेष नारायण दूबे के ईमानदारी,कार्य व्यवहार,मिलनसार,वाकपटुता,बुद्धि कौशल से अभिभूत होकर दूबे जी को माल्यार्पण कर विदाई दी।विदाई समारोह में उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार,हर्दोष सिंह सेंगर,बीओ अरविन्द उपाध्याय,नंदलाल यादव, एवं अमित कुमार दूबे,चंद्रशेखर पांडेय,भोलानाथ पांडे,अनुज कुमार शुक्ला,सतीश कुमार,रमेश कुमार सिंह,बिंदेश कुमार,भास्कर प्रसाद मिश्रा,शशिकांत शुक्ला,कालिका प्रसाद,अमित कुमार,दिनेश कुमार तिवारी,साहबलाल,अमरदीप,राम सुधारे आदि कंपनी के जवान मौजूद रहे।