India Times 7

Homeमैनपुरीसेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने जोन, सेक्टर का भ्रमण कर बूथों पर मूल-भूत...

सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने जोन, सेक्टर का भ्रमण कर बूथों पर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता करायें सुनिश्चित- अंजनी कुमार

मैनपुरी – जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने विधानसभा 110-करहल के उप निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल में संपन्न कराने हेतु तैनात सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर में पुलिस अधिकारी के साथ अगले 02 दिन में अपने-अपने आवंटित बूथों का भ्रमण कर सभी मूल-भूत सुविधाएं यथा बूथ तक जाने वाले सम्पर्क मार्गों, पीने के पानी, शौचालय, रैंप, प्रकाश व्यवस्था आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, भ्रमण के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं से संवाद करें, विशेष कर ऐसे मतदाताओं के बीच जाकर जानकारी करें जिन्हें गत् निर्वाचनों में मतदान करने से रोके जाने, डराने-धमकाने की शिकायतें मिली हों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर अधिकारी भ्रमण के दौरान अपने विवेक से वर्नरेबिलटी मैपिंग की सूचना संयुक्त हस्ताक्षर से उपलब्ध करायें, जोनल मजिस्ट्रेट भी अपने स्तर से क्षेत्र की संवेदनशीलता परख रिपोर्ट दें ताकि ऐसे बूथों को पूर्व से ही चिन्हित कर संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रख मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्णकराए जाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएं। श्री सिंह ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्रका भ्रमण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता का भौतिक सत्यापन कर लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी भ्रमण के दौरान प्रत्येक मजरे में जाकर मतदाताओं से संवाद कर फीडबैक लें, वहां के दबंग, शरारती तत्वों के बारे में जानकारी लें. गत् निर्वाचनों में यदि कहीं कोई समस्या उत्पन्न हुई हो तो उसकी भी जानकारी करें, अपने अधीन मतदान केन्द्रों के सभी सरकारीकार्मिकों के अलावा ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा के मोबाइल नंबर प्रत्येक दशा में अपने पासउपलब्ध रखें, भ्रमण के दौरान खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें कि मतदान कार्मिकों को लेजाने वाला भारी वाहन मतदान केन्द्र तक पहुंच जाये यदि सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो तो तत्कालजिला पंचायत राज अधिकारी, सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में लाकर सम्पर्क मार्ग को ठीक कराया जाये, मतदाताओं से संवाद कर ऐसे व्यक्तियों जिन्होंने गत् निर्वाचनों में विघ्न डालने का प्रयास किया गया हो या किसी के द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने, प्रलोभन देने, मताधिकार से रोकने का प्रयास किया गया हो, की जानकारी कर सूची तैयार करें, ऐसे शरारती तत्वों, दबंग व्यक्तियों की सूची संबंधित थानाध्यक्ष को उपलब्ध करायें, संबंधित थानाध्यक्ष ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करें।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि आप सबने अभी हाल ही में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं विघ्नरहित सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, विधानसभा करहल का उप निर्वाचन भी बेहद संवेदनशील है, इस निर्वाचन पर भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर रहेगी, मीडिया से लेकर राजनैतिक दल भी सक्रिय रहेंगे, इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में हम सब की जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी, ग्रामीण राहुल मिठास, अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, घिरोर, कुरावली, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार द्विवेदी, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप, आर.एन. वर्मा, राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular