रिपोर्टर योगेंद्र कुमार मेरठ
मेरठ :शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट में अब नहीं चलेगा बाबा का बुलडोजर…. व्यापारियों की हुई जीत कड़े संघर्ष के बाद व्यापारियों को मिली बड़ी राहत शास्त्री नगर के सारे बाजार खुल गए बस दुख एक ही बात का जो व्यापारियों की दुकान करोड़ की दुकान मलबे में तब्दील होगी है उनका व्यापारियों क्या होगा यह एक प्रश्न दिमाग में चलता रहेगा ??हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है (व्यापारी एकता जिंदाबाद)जीतू सिंह नागपाल जिला अध्यक्ष मेरठ व्यापार मंडल,रिपोर्टर योगेंद्र कुमार जिला मेरठ