ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली तहसील आंवला क्षेत्र थाना भमोरा में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जन जन तक पहुंचाने के लिए सी ओ आंवला नितिन कुमार व थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर देश प्रेम की भावना को जागृत किया ।ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा मां तुझे सलाम भारत माता की जय घोष के साथ निकाली तिरंगा यात्रा सी ओ आंवला नितिन कुमार व थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने समस्त स्टाफ के साथ थाना भमोरा से देवचरा तक निकाली कस्बा देवचरा में जगह-जगह ग्रामीण व व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन फूलमालाओं के साथ स्वागत किया । ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा बता दे स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर थाना भमोरा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि आजादी पाने के लिए हमने अपने कितने वीर सपूतों को खोया है। कितनी लड़ाइयां लड़ी हैं। तब जाकर हमें स्वतंत्रता मिली है। उन बलिदानियों को हम कैसे भूल सकते हैं। जो देश की आन बान शान के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें आपस में भाईचारा बनाकर रहना चाहिए कि यह तिरंगा यात्रा हमें यह सिखाती है। कि सबसे पहले हमें हमारा देश प्रिय है। भारत माता की जय वंदे मातरम के जय कारे के साथ हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,इस मौके पर सीओ आंवला नितिन कुमार ,थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, क्राइम प्रभारी सुधीर बालियान, चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ,उप निरीक्षक नरेश शर्मा, हेड कांस्टेबल,महिला कांस्टेबल, पीआरडी ,होम गार्ड व समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।