मंडल को मिला पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज
संवाददाता,ब्रजेश पाल सिंह
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली को 22,640 करोड़ रुपये की 545 विकास परियोजनाओं की ऐतिहासिक सौगात दी। बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर इलाज व पढ़ाई की नई राह खोल दी।मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम में 223 विकास कार्यों का लोकार्पण और 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम योगी जी ने कहा कि यह विकास कार्य जनकल्याण की दिशा में मजबूत कदम हैं, जो बरेली को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे।इन विभागों के हुए शिलान्यासऊर्जा विभाग (199.64 करोड़), जल निगम ग्रामीण (499.99 करोड़), बरेली विकास प्राधिकरण (147.15 करोड़), नगर निगम (66.06 करोड़), पर्यटन विकास निगम (52.39 करोड़), प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन (33.21 करोड़), राज्य निर्माण सहकारी संघ (3.20 करोड़) और पीडब्ल्यूडी विभाग को 8.6 करोड़ कल 165 कार्यों का शिलान्यास कियासीएम योगी ने लाभार्थियों को भी सम्मानित किया युवा उद्यमी के तहत एक 1550 अभ्यार्थियों को लोन से सम्मानित किया जिसमें पांच अभ्यर्थियों को डमी चेक से सम्मानित किया शिक्षा विभाग के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी सम्मानित कियाउसके बाद सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों की मंडलीय बैठक की सीएम योगी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय बैठक कार्यों विकास प्रगति की समीक्षा की इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना डॉ अरुण सक्सेना, मंत्री धर्मपाल सिंह संजय सिंह गंगवार व विधायक ब सांसद मौजूद रहेइसी दौरान सीएम योगी का डमरुओ के गूंज के साथ स्वागत हुआ सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि बरेली विकास के नए युग में प्रवेश करने वाला शहर है