मैनपुरी – अधिशाषी अभियंता सिंचाई ने बताया कि सिंचाई बंधु की बैठक दि. 14 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे शासन द्वारा नामित मा. उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में नहर निरीक्षण भवन कैनाल कॉलौनी में आहूत की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित से बैठक में समय से प्रतिभाग करने को कहा है।