37 लोगों ने किया रक्तदान
मिल्कीपुर अयोध्या जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में बुधवार सुबह से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 37 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह तथा पूर्व प्रधान राजेश सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा के अधीक्षक डॉक्टर आकाश मोहन ने रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरित किया। उनके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भी रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पर रक्तदान करने वाले सभी लोगों को सीएचसी अधीक्षक डॉ आकाश मोहन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, अखंड पांडे ने प्रशस्ति पत्र देकर लोगों को सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि रक्तदान को महादान माना जाता है, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और मरीजों के लिए पर्याप्त रक्त उपलब्ध हो सके। इस मौके पर अस्पताल में तैनात डॉ. आकाश मोहन, डॉ. किदवई, डॉ. नंदिनी, दीपक सिंह, संदीप गुप्ता, गया प्रसाद, संतोष तिवारी, प्रवेश तिवारी, रामनाथ, संदीप यादव, प्रशांत, ललिता यादव, जोखन मिश्रा, विष्णु गौतम, आलोक तिवारी, विपुल सिंह समस्त डॉक्टर ,अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।