India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशसांसद और भतीजे को ‘माफिया-दुर्योधन’ कहने की कीमत पड़ी भारी, पूर्व ब्लॉक...

सांसद और भतीजे को ‘माफिया-दुर्योधन’ कहने की कीमत पड़ी भारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति पर मुकदमा दर्ज

संवाददाता, ब्रजेश पाल सिंह

बरेली -सांसद और भतीजे को ‘माफिया-दुर्योधन’ कहने की कीमत पड़ी भारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति पर मुकदमा दर्ज चौधरी आराम सिंह ने हरिद्वार से वायरल किया था वीडियो, देवरनियां थाने में दर्ज हुई FIRबरेली/बहेड़ी। जाट समाज के प्रभावशाली नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति चौधरी आराम सिंह के तेवर इन दिनों सुर्खियों में हैं। बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और उनके भतीजे दुष्यंत गंगवार पर सार्वजनिक मंच से हमला बोलते हुए चौधरी ने एक वीडियो हरिद्वार के होटल से वायरल किया था।इस वीडियो में उन्होंने सांसद के भतीजे को “माफिया, भूमाफिया, बच्चा माफिया और दुर्योधन” कह डाला। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सांसद अपने भतीजे को संरक्षण दे रहे हैं।इस तीखी टिप्पणी के जवाब में अब सांसद के भतीजे दुष्यंत गंगवार ने पलटवार किया है। उन्होंने देवरनियां थाने में चौधरी आराम सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ मानहानि और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।आरोपों की आग अब कानून के दरवाज़े तकदुष्यंत गंगवार की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि चौधरी की यह टिप्पणी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समाज और सांसद की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है। FIR में यह भी उल्लेख है कि जब उनके कुछ लोग चौधरी को समझाने गए, तो उन्होंने न केवल सांसद और उनके भतीजे को गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।पुराने साथी, अब आमने-सामनेगौरतलब है कि चौधरी आराम सिंह एक समय छत्रपाल गंगवार के कट्टर समर्थक माने जाते थे। उन्होंने बहेड़ी विधानसभा और बरेली लोकसभा में गंगवार को चुनावी मैदान में उतारने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब वही चौधरी, कभी मंच साझा करने वाले नेताओं पर सीधे हमले कर रहे हैं। जाट, गंगवार और मौर्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ खड़े होकर उन्होंने इस लड़ाई को “सम्मान की लड़ाई” बताया है।अब देखना यह होगा कि चौधरी के इस मोर्चे का अंत सुलह से होता है या अदालत की दहलीज़ तक जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular