सोहावल तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद बडागांव के मजरे कैथानी निवासी शाहिल पुत्र महमूद उम्र बाइस वर्ष की कल सोमवार को अपराह्न दो बजे गाँव की भीटे पर क्रिकेट खेलने के दौरान किसी जहरीले जंतु के काट लेने से देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शाहिल की तबियत आसमान्य होने पर घर लौट कर आया और सर दर्द की बात बताकर बिस्तर पर लेट गया। शाम सात बजे घर वाले खाना खाने के लिए उसे बुलाने गए तबतक उसका निधन हो चुका था। लगता है उसे खुद भी नहीं पता चला कि हमें सांप ने काटा है और ना ही उसने घरवालों को कुछ बताया इसी उहापोह में बगैर इलाज के उसकी मौत हो गई।