India Times 7

Homeदिल्लीसर्जिकल बिज़नेस का नया हॉटस्पॉट, चांदनी चौक का मोहन बाजार भागीरथ मार्केट

सर्जिकल बिज़नेस का नया हॉटस्पॉट, चांदनी चौक का मोहन बाजार भागीरथ मार्केट

रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार (स्टेट हेड दिल्ली)

दिल्ली के दिल चांदनी चौक में स्थित मोहन बाजार भागीरथ मार्केट आजकल सर्जिकल प्रोडक्ट्स के कारोबारियों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहाँ का थोक बाजार पूरे भारत में अपनी किफायती कीमतों और प्रामाणिक प्रोडक्ट्स के लिए जाना जा रहा है।*Shree Baba Surgical के मालिक मनीष ने इंडिया टाइम्स 7 से बातचीत में बताया:> “यहां पर आपको सर्जिकल सामान मार्केट प्राइस से लगभग *80% तक सस्ता मिल जाता है। यही नहीं, व्यापारी इसे खरीदकर डबल प्राइस में रिटेल में बेच सकते हैं और शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।”इस मार्केट में उपलब्ध प्रमुख उत्पादों में शामिल हैं: मेडिकल ग्लव्स फेस मास्क सर्जिकल कैप्स और गाउन बीपी मॉनिटर और थर्मामीटरअन्य मेडिकल डिवाइसेजविशेषज्ञों का मानना है कि छोटे शहरों में मेडिकल सप्लाई की बढ़ती मांग को देखते हुए यह मार्केट नए व्यापारियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।*कैमरा टीम और संवाददाता ने जब इस मार्केट का दौरा किया**, तो उन्होंने पाया कि यहां सैकड़ों व्यापारी पूरे देश से माल लेने आते हैं और कम लागत में व्यापार को ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं।यदि आप भी सर्जिकल फील्ड में बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो एक बार नारायण मार्केट, चांदनी चौक ज़रूर जाएं —जहां मुनाफा है, अवसर है और कारोबार की नई उम्मीदें हैं। यह रिपोर्ट प्रस्तुत की गई इंडिया टाइम्स 7 के माध्यम से। रिपोर्टर: धर्मेन्द्र कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular