अयोध्या (ब्यूरो चीफ फूलचंद्र)प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, अयोध्या ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सम्भावित क्षेत्रों में प्रभाग स्तर गठित टीम तथा रेंज स्तरीय टीम द्वारा पुलिस विभाग के साथ निगरानी की जा रही है। अभी तक भेड़िया अथवा किसी भी अन्य हिंसक वन्य जीव के पद चिन्ह क्षेत्र में नही पाये गये हैं, फिरभी स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि आप लोग सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार के अफवाह से बचे। यदि आपको क्षेत्र में कोई वन्य जीव दिखाई देता है, तो आप उसके पास जाने का प्रयास कदापि न करें तथा उसकी सूचना मो0नं0-8299689204 क्षेत्रीय वनाधिकारी, कुमारगंज रेंज व मो0नं0-9415188871 क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी वन विभाग को तत्काल दें।-