रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
क्योलडिया/नवाबगंज तहसील के गांव भदपुरा में सात दिवसीय चलने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन जनपद के जाने-माने समाजसेवी रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार ने भदपुरा के मेला प्रांगण में पहुंचकर 7 दिन चलने वाले इस मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने दशकों से अपील की के बारे योगीराज श्री कृष्ण के बताए पद चोन पर चलकर मेले का आनंद ले योगीराज कृष्ण ने अन्यायों का अंत करने के लिए मथुरा की जेल में जन्म लिया था उन्ही के जन्म दिवस के उपलक्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का आयोजन किया जा रहा है सभी लोग शांतिपूर्वक इस मेले का आनंद लें सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पुष्पा गंगवार ने बधाई दी यहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान ओमेंद्र दिवाकर तुलाराम महातिया जगदीश प्रसाद गंगवार राधेश्याम सर्वेश गंगवार अरविंद कश्यप छत्रपाल दिवाकर राधेश्याम यज्ञ देव गंगवार समेत अनेकों गढ़ मान्य लोग उपस्थित थे इस मेले का समापन 24 अगस्त को कंस के पुतला दहन के बाद किया जाएगा