India Times 7

Homeबरेलीसमाजवादी पार्टी की विधानसभा 122 फरीदपुर में मासिक बैठक का आयोजन हुआ

समाजवादी पार्टी की विधानसभा 122 फरीदपुर में मासिक बैठक का आयोजन हुआ

बरेली (संवाददाता रिंकू यादव) समाजवादी पार्टी की विधानसभा 122 फरीदपुर में मासिक बैठक का आयोजन हुआ | रविवार समाजवादी पार्टी की 122 विधानसभा फरीदपुर में पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष बलराम यादव ब पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवम विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व विपिन यादव सदस्य जिला कार्यकारणी के आवास पर संगठन के पदाधिकारी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अत्यधिक संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को एकत्रित कर आगामी चुनाव की रणनीति को मजबूत करने के विषय पर गहराइयों से चर्चा की गई इस दौरान छोटे से छोटे कार्यकर्ता व पदाधिकारी को बेहद सम्मान व प्यार दिया गया जो की एक चर्चा का विषय रहा फरीदपुर विधानसभा 122 के अध्यक्ष बलराम यादव ने बताया की हमें एक दूसरे की बातों में नहीं आना है हमें सबको लेकर चलना पड़ेगा व पीडीएफ परिवार को साथ लेकर चलना पड़ेगा तभी पार्टी मजबूत होगी इसीलिए हमें सभी की समस्या को सुनना होगा उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान भी करना होगा जब हम किसी के बुरे वक्त में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे तभी हम पार्टी को मजबूत कर पाएंगे जिन्हें प्रकरण को गहराइयों से दोहराते हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी तारीकलिटिल ने अपने शब्दों में लोगों को एकजुट होने की बात कही अवगत कराया कि हमें पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए और एकजुट होकर मजबूती से पार्टी के लिए डटकर काम करना चाहिए यदि किसी कार्यकर्ता व जनता के बीच कभी कोई कहा सुनी हुई भी है तो उसको भूल जाना चाहिए और सभी को सम्मान व प्यार देकर डटकर काम करना पड़ेगा तभी हमारा पीडीए परिवार मजबूत होगा और पीडीए परिवार को साथ लेकर चलना ही हमारी मजबूती है ।मौके पर मौजूद जिला सचिव खालिद राणा ने पदाधिकारियों की समस्या का संबोधन करते हुए कहा कि कि आप सभी क्रांतिकारी साथी हैं आप सभी डटकर कार्य करें जहां पर आपको हमारी जरूरत पड़े हमें याद करें हम आप सभी के साथ कंधे से कंध लाकर साथ देंगे और हर मुसीबत में हम आपके साथ हैं उन्होंने कहा कि हमें सबको लेकर चलना पड़ेगा और यही हमारी ताकत होगी इस दौरान बरेली कॉलेज के छात्र नेता रवि पंडित ने तमाम शिक्षा बेरोजगारी के मुद्दे की समस्या को पदाधिकारी के बीच अवलोकित कराई और उनकी मांग उठने को कहा उन्होंने बताया जब तक अधिकारी हमारी समस्याओं को नहीं सुनेंगे तब तक हम छात्रों की लड़ाई ऐसे ही लड़ते रहेंगे स्पीच समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक का संचालन नगर महासचिव अर्जुन यादव ने किया कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष नुसरत शेख, जिला सचिव शरदवीर सिंह, जितेन्द्र यादव एडवोकेट, छत्रपाल यादव, विधानसभा महासचिव उमेश गंगवार, राकेश यादव, रवीन्द्र यादव,शालू शर्मा,सुजान सिंह,सुरजीत सिंह यादव, कल्याण सिंह, अंकित यादव, धनपाल मौर्या,अफजाल अंसारी, सभासद इरफान हुसैन,दुर्विजय सिह,मुजाहिद रज़ा, एजाज भाई, शबाब रज़ा,सेक्टर प्रभारी राधाकृष्ण,सुभाष यादव, विवेक यादव,सत्यन सिंह राकेश कुमार, राजेश कुमार,राजू भाई राहुल यादव प्रधान,दीपक सागर, प्रमोद कुमार ,कबीर अहमद, धीरेन्द्र सिंह यादव,अमीर उद्दीन, राजेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular