अयोध्या।गद्दोपुर में प्रस्तावित रेलवे लाइन परियोजना का मामला। दिल्ली से अयोध्या लौटे सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने गद्दोपुर पीड़ितों से की मुलाकात, दिया आश्वासन, घर तो क्या एक ईट भी नहीं गिरने देंगे, लोगों को दी जानकारी, रेल मंत्री से हुई है मुलाकात, बताइए सारी बातें, 11 अगस्त को लोकसभा चलने पर लोकसभा में उठाएंगे आवाज, सदन में रखेंगे गद्दोपुर पीड़ितों की आवाज, पूर्व सांसद लल्लू सिंह भी दे चुके हैं आश्वासन, स्थगित होगी रेलवे परियोजना, स्थानीय लोगों ने कहा सब लोग दे रहे हैं आश्वासन, अभी तक नहीं मिला लिखित प्रमाण पत्र, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित है रेलवे लाइन, गद्दोपुर गांव के बीच से निकल रही है रेलवे लाइन, गिराए जाएंगे 200 से अधिक घर, हो चुका है चिन्हांकन, मुलाकात के मौके पर पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे और कई सपा नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।