अयोध्या।कांवड़ यात्रा पर बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद, कहा कावड़ यात्रा नई नहीं बहुत पुरानी है, अखिलेश यादव के कार्यकाल में भी शानदार तरीके से निकलती थी कावड़ यात्रा, मुसलमान कावड़ यात्रा पर फूल बरसाते थे, मुसलमान स्टाल लगाकर कावड़ियों को पानी पिलाते थे, आज भाजपा सरकार चाह रही है कावड़ यात्रा मार्ग में मुसलमानो की दुकान ना रहे, भाजपा नफरत का बीज बो रही है, यह देश सभी का है, हिंदुओं का भी है मुसलमानो का भी है,इस देश की आजादी के लिए सभी ने अपना खून बहाया है, सभी ने यातनाएं सही है, फैजाबाद की जेल में अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गई थी, कावड़ यात्रा को लेकर भाजपा नफरत का बीज बो रही है।