India Times 7

Homeअयोध्यासपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र में मैराथन...

सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र में मैराथन दौरा कर जीत दिया का मंत्र

अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत )मिल्कीपुर पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज, दिया जीत का मंत्र आगामी उपचुनाव को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद व मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी लाल बिहारी यादव ने मतदाताओं की नाराजगी को दूर करने व सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र में मैराथन दौरा कर जीत का मंत्र दिया। विधानसभा मिल्कीपुर की ग्राम सभा मवई खुर्द पहुंचकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जहां मवई खुर्द सहित कई ग्राम सभाओं से आए सपा कार्यकर्ताओं ने सेन परिवार के उपचुनाव में दूरी बनाए रखने से संबंधित बात की तो नेता प्रतिपक्ष तुरंत दूरभाष से पूर्व मंत्री आनंद सेन से वार्ता की। वार्ता करने के बाद कार्यकर्ताओं को बताया कि शीघ्र ही सभी उपचुनाव में साथ दिखाई देंगे। मवई खुर्द में कार्यकर्ता बैठक के बाद हैरिंग्टनगंज क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में प्रबुद्ध एवं शिक्षक वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव आप प्रत्याशी के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव के लिए लड़ रहे हैं। मतभेदों को भूलकर मिल्कीपुर सीट जीतने की तैयारी करें। आगामी उपचुनाव को आप सभी हल्के में ना ले क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव को जितवाने के लिए पूरी सरकारी मिशनरी से आपको जूझना पड़ेगा। मतदाता सूची पर आप सबको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है ताकि सपा मतदाताओं के नाम सूची से बाहर न हो सके। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप परेशान मत होइए जिन बूथों पर सपा कमजोर रही है, हम लोग खुद वहां पहुंचकर उसे मजबूत बनाएंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान पूर्व MLC प्रत्याशी डॉ अवधेश यादव, प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव,राम चरण यादव, राम यज्ञ, संतराम, रामकेवल, डॉ संजीत यादव, शिवराम यादव सहित पार्टी के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular