अयोध्या समाजवादी पार्टी 2027 की विधानसभा चुनाव को लेकर जुटी। पीडीए पंचायत के बाद अब समाजवादी पार्टी अयोध्या में 20 जुलाई को करेगी पीडीए महापंचायत।सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जनपद के वरिष्ठ नेताओं के साथ सर्किट हाउस में की अहम बैठक।पीडीए महापंचायत का स्थान और रूपरेखा तय करने के लिए 30 जून को सपा पार्टी कार्यालय पर विधानसभा स्तर, ब्लॉक स्तर की होगी एक बैठक।बैठक में तय होगा पीडीए महापंचायत का स्वरूप और स्थान।प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बोले अवधेश प्रसाद। *कहा कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त,जंगल का राज कायम*।चुनाव की तैयारी पर बोले अवधेश प्रसाद कहा हमारी पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है।भाजपा पर साधा निशाना। कहा भाजपा विवाद निपटाने वाली नहीं विवाद बढ़ाने वाली पार्टी।यह लोग झगड़ा फसाने वाले हैं।2027 में सपा सरकार आएगी, सब कुछ ठीक हो जाएगा।बैठक में जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री पवन पांडे, आनंद सेन यादव, महिला विंग की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा, वरिष्ठ समाजवादी नेता अनूप सिंह, हाजी फिरोज खान गब्बर व जनपद के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।