अयोध्या थाना पूराकलंदर क्षेत्र के दौलतपुर मजरे विठलापुर निवासी फूलचंद यादव के दो पुत्रों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह लगभग नौ बजे की है जब दोनों भाई बाइक से एक मुकदमे के संबंध में जौनपुर जा रहे थे और हौज टोल प्लाजा के निकट एक स्कूली बस की चपेट में आ गए। दर्दनाक दुर्घटना में छोटे भाई राज (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बड़े भाई अरुण यादव (24) को पुलिस ने गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। गांव में जब एक साथ दोनो सगे भाइयों की लाशें पहुंची तो कोहराम मच गया। गांव में मौजूद हजारों की संख्या में लोगों की आंखों में आंसू थे, इस घटना से चारों तरफ बेबसी और मातम का माहौल छा गया। बृहस्पतिवार को दोनों अर्थियों को अन्त्येष्टि स्थल भरतकुंड ले जाया गया जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।