India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशसजल शर्मा गुलाब राय इंटर कॉलेज से 83.2% अंक लाकर अपने...

सजल शर्मा गुलाब राय इंटर कॉलेज से 83.2% अंक लाकर अपने गांव का नाम किया रोशन

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली: , मेहनत, लगन और सपनों को हकीकत में बदलने का जीता-जागता उदाहरण है। बरेली के छोटे से गाँव गुलडिया हजारी लाल भूता से ताल्लुक रखने वाले सजल शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सजल शर्मा, जो श्री संजीव शर्मा के पुत्र हैं और डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी के प्रतिनिधि श्री तरुण शर्मा के छोटे भाई हैं, ने गुलाब राय इंटर कॉलेज, बरेली से अपनी इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार 83.2% अंक हासिल किए हैं। इस उपल िने न सिर्फ उनके माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा किया, बल्कि गुलडिया हजारी लाल भूता जैसे छोटे गाँव के लिए भी एक मिसाल कायम की है। सजल की इस सफलता की कहानी इसलिए और खास है क्योंकि उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद, अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया। गाँव से शहर तक का उनका सफर, हर उस छात्र के लिए प्रेरणा हैजो बड़े सपने देखता है। सजल ने बताया कि उनके परिवार, शिक्षकों और बड़े भाई तरुण शर्मा का मार्गदर्शन उनकी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ गुलाबराय इंटर कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों ने भी सजल की इस उपल िपर गर्व व्यक्त किया है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। सजल अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। गाँव के लोग सजल की तारीफ करते हुए नहीं रुक रहे हैं, शर्मा की इस उपल िपर उनके गाँव गुलडिया हजारी लाल भूता में खुशी की लहर है। पूरे क्षेत्र के लोग इस युवा प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। हमारी ओर से सजल को हार्दिक बधाई और उनके आगामी सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular