स्टेट ब्यूरो चीफ भूदेव प्रेमी
बदायूँ : जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को तहसील बिसौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश राय ने की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित हो सके।कार्यक्रम में कुल 38 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 35 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से भी निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक लिया जाता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस में चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने तथा भूमि से कब्जा हटवाने जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं।इससे पूर्व तहसील परिसर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व नवजात बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।इंडिया टाइम्स 7 न्यूज़