India Times 7

Homeमैनपुरीसंपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील सदर में...

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील सदर में जन शिकायतें सुनी

मैनपुरी – संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने तहसील सदर में जन शिकायतें सुनने के दौरान जब नगला उदी कुचेला नि. सुषमा देवी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद गाटा संख्या-621, 622, 623 में उसका नाम गलती से सुदामा देवी दर्ज हो गया है, जिस पर उन्होंने मौके पर ही लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से औपचारिकताएं पूर्ण कराकर गाटा संख्या में नाम दुरुस्त कराकर शिकायतकर्ता को तत्काल राहत प्रदान करते हुये उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को आदेशित किया कि गलती से खतौनी, अन्य दस्तावेजों में नाम-पता गलत अंकित होने की शिकायतों पर शिकायतकर्ता से साक्ष्य प्राप्त कर नाम-पता दुरूस्तीकरण की कार्यवाही की जाये, नाम-पता दुरूस्त कराने के लिए किसी भी व्यक्ति को परेशान न होना पड़े। उन्होंने जन-सुनवाई के दौरान तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि दाखिल खारिज के प्रकरण में विलंब न करें, बैनामों में अंकित रकबा, खतौनी में विक्रेता का नाम यदि सही हो तो दाखिल खारिज में विलम्ब न किया जाए।चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हिमांशू यादव ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि विद्यालय की भूमि गाटा संख्या-480 पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होने तहसीलदार सदर को आदेशित करते हुये कहा कि तत्काल विद्यालय भूमि की पैमाइश कराकर चिन्हांकन करायें, कहीं भी विद्यालय, अन्य सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में निर्धारित समय पर अपने कार्यालय में बैठकर जन समस्याएं सुनें, जनता दर्शन, संपूर्ण समाधान दिवस, जन सुनवाई प्रणाली पोर्टल, विभिन्न स्तर से प्राप्त जन शिकायतों का प्रत्येक दशा में निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण हो, कोई भी शिकायत डिफॉल्टर की श्रेणी में न रहे, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता करें, यथासंभव मौके पर जाकर वस्तुस्थिति देखें, शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या अपलोड की जाए।जन-सुनवाई के दौरान कड़ाके की ठंड में बिना स्वेटर के आये फरियादी शिवनाथ गोस्वामी, सीता देवी को कम्बल उपलब्ध कराते हुए मौके पर उपस्थित तहसीलदार को आदेशित करते हुए कहा कि लेखपालों के माध्यम से निर्धन, जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित कराकर तत्काल कम्बल उपलब्ध करायें, कोई भी पात्र व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित न रहे, शासन स्तर से कम्बल, अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध कराई गई है. सुनिश्चित किया जाए कि नगर के मुख्य चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर प्रतिदिन अलाव जलें, अस्थाई रूप से बनाए गए रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में रजाई गद्दे उपलब्ध रहें, कोई भी निर्धन, आश्रित व्यक्ति खुले में रात्रि विश्राम न करें, रेन बसेरों में रात्रि विश्वाम करने वाले व्यक्तियों का पूरा विवरण पंजिका में अंकित किया जाए।आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 40 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की, ग्राम कीरतपुर नि. शिम्भूलाल ने गांव की बसंती देवी द्वारा भूमि गाटा संख्या-435 पर फर्जी तरीके से बैनामा किये जाने, उत्तरी छपट्टी नि. दिनेश यादव ने सरकारी नाली पर किये गये अवैध निर्माण को हटवाये जाने, ग्राम अनुदत्तपुर नि. अजब सिंह ने भूमि गाटा संख्या 823 पर दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरिया नींव भरकर अनाधिकृत रूप से कब्जा किये जाने, मो. बाग वृन्दावन नि. राजेन्द्र सिंह, जगजोर सिंह ने पैत्रिक भूमि गाटा संख्या-2424 व 2432 पर अराजक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने, ग्राम हरनागरपुर नि. रक्षपाल सिंह ने गाटा संख्या-1258 से खेत के गाटा संख्या-1257 पर अवैध कब्जा कर फसल उगाये जाने, अंगौथा नि. सीता देवी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रिपोर्ट की प्रति व चोटों की चिकित्सकीय जाँच की नकल दिलाये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना-पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला समाजकल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप, अधिशासी अभियंता विद्युत अनिल वर्मा, एस.ओ.सी. चकबंदी भूपेंद्र सिंह कुटियाल, तहसीलदार विशाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular