India Times 7

Homeअयोध्यासंदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

सोहावल -अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के महोली मजरे गुलालपुर गाँव के निवासी नरेंद्र पांडे के उड़द के खेत में आज सुबह महिला उड़द तोड़ रही थी तभी इस खेत में अचानक एक मोर गिरा फड़फड़ाया और फिर मौत हो गई जिसकी सूचना वन विभाग के फारेस्टर मिश्रीलाल को गांव के जागरूक नागरिक रामकलप पांडे ने दी , सूचना के लगभग 2 घंटेबाद वन विभाग का एक कर्मचारी पहुंचा तथा मोर को बोरा में रखकर रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से ले गया, इस बारे में वनक्षेत्राधिकारी रत्नेंद्र त्रिगुणायत ने बताया कि कर्मचारियों ने यदि ऐसा किया है तो गलत किया है लाल कपड़े में मोर की लाश रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना था, उन्होंने बताया की राष्ट्रीय पक्षी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद उसका दाह संस्कार किया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular