India Times 7

Homeअयोध्यासंघ गैर मान्यता विद्यालयों को लेकर आंदोलन के मूड में,डा० संजय सिंह,गैर...

संघ गैर मान्यता विद्यालयों को लेकर आंदोलन के मूड में,डा० संजय सिंह,गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर शिकंजा कसने की तैयारी,शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन,

अयोध्या।*जनपद अयोध्या में तेजी से फल-फूल रहे गैर मान्यता प्राप्त व मानक विहीन विद्यालयों पर अब लगाम कसने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष डॉ० संजय सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश पांडे को एक ज्ञापन सौंपकर इन विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह और जिला मंत्री प्रेम कुमार वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगभग 90 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं,जिनमें न तो शिक्षकों की योग्यता सुनिश्चित है और न ही आवश्यक बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।ज्ञापन में इस बात पर भी चिंता जताई गई है कि पूर्व में शिक्षक संघ द्वारा शासन स्तर से प्राप्त सूचनाओं के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उचित संज्ञान नहीं लिया गया,जिससे शिक्षा व्यवस्था की साख पर असर पड़ा है।संघ ने मांग की है कि सूची में वर्णित विद्यालयों की तत्काल जांच कराकर उन्हें बंद किया जाए तथा दोषियों के विरुद्ध 10 दिन के भीतर विधिक कार्रवाई की जाए।साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो संघ स्वयं आंदोलनात्मक रणनीति अपनाने को बाध्य होगा।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनहित में इस कदम को आवश्यक बताते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में इसे एक निर्णायक पहल कहा है, साथ ही मौसम को देखते हुए विद्यालय के समय में परिवर्तन के लिए भी ज्ञापन सौंपकर विद्यालय का समय 07:30 से 12 करने का आग्रह किया है जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से समय परिवर्तन कराने के लिए संघ को आश्वासन दिया है।ज्ञापन में प्रमुख रूप से आलोकेश रंजन रंजीत सिंह बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रियकांत पांडे मंत्री द्वारकाधीश उपाध्याय कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह हैरिंगटनगंज ब्लॉक अध्यक्ष रंजित यादव विकास सिंह मंजेश मौर्य भास्कर यादव राज कुमार वर्मा अवनीश दुबे सुजीत सिंह विक्रम सिंह ध्रुव नारायण सिंह।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular