India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशशिव भक्तों ने जलाभिषेक किया

शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली तहसील आंवला क्षेत्र में आषाढ़ मास के द्वितीय सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया बता दे श्री खाटू श्याम मंदिर चांदपुर नवदिया बल्लिया रोड पर स्थित में, आज शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया गया जिसमें सभी क्षेत्रवासी व भक्त गण उपस्थित रहे महंत राजेंद्र दास ने बताया कि आज का दिन उपवास का है तथा जलाभिषेक होने के पश्चात सभी भक्तजनों व राहगीरों को आश्रम के सेवा दारों के द्वारा प्रसाद स्वरूप साबूदाना की खीर बाँटी गयी तत्पश्चात संध्याकालीन भजन कीर्तन व सत्संग व संध्या आरती के बाद कार्यक्रम का समापन होगा इस जलाभिषेक के क्रम में समस्त क्षेत्रवासी व भक्तगण उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular