हैदरगंज/ अयोध्या ( ब्यूरो रिपोर्ट)
बीती रात्रि कर दुर्घटना में बस्ती जनपद से लखनऊ अपने बेटे के साथ जा रहे विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे की दुर्घटना में मौत होने और बेटे के घायल होने का समाचार मिलते ही गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने अपने शुक्रवार के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया । विधायक श्री सिंह ने बताया कि मृतक विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे लखनऊ यूनिवर्सिटी में शिक्षण के दौरान उनके सीनियर थे और गोल्डन जुबली हॉस्टल में साथ रहते थे । वे बहुत ही मिलनसार और अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे । उनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही उन्हें गहरा दुख हुआ । विधायक श्री सिंह शुक्रवार के सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं ।