India Times 7

Homeअयोध्याविधानसभा में विरोधी दल नेता माता प्रसाद पांडे पहुंचे अयोध्या,सर्किट हाउस

विधानसभा में विरोधी दल नेता माता प्रसाद पांडे पहुंचे अयोध्या,सर्किट हाउस

अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) सपा नेता व विधानसभा में विरोधी दल नेता माता प्रसाद पांडे पहुंचे अयोध्या,सर्किट हाउस में सीओ सिटी व एसडीएम सदर से ली जानकारी,10 अक्टूबर की सरकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के नामांकन के दौरान हुई मारपीट में घायल सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल के बारे में ली जानकारी।माता प्रसाद पांडे का बयान, पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट,पुलिस की मौजूदगी में मारपीट होने का मतलब है सरकार का रवैया बदल गया, सरकार किसी भी चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से कराना नहीं चाहती,उस हार का भय है इसलिए हार के डर के मारे जबरदस्ती एक पक्षीय चुनाव कराना चाहती है,सीओ सिटी व एसडीएम सदर घटना को लेकर नहीं दे पाए जानकारी,पुलिस की नहीं सरकार की कमजोरी है, सरकार अपने को इतना कमजोर मान रही है कि मारपीट करके चुनाव लड़ना चाहती है,लोकतंत्र में दो पक्ष होते हैं,एक सत्ताधारी पार्टी होती है एक विपक्ष होता है, सत्ताधारी दल अपने नीतियों के हिसाब से काम करता है और विपक्ष उनकी कमियां निकाल कर लोगों को जागरूक करता है, भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध नहीं हो रहे है,मारपीट कर चुनाव जीतना चाहते हैं,सपा प्रत्याशियों को घर से ही नहीं निकलने दिया गया, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियों को घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया, सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है,भाजपा केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनी सरकार बनाने के लिए करती है, अपना सरकार बना ले जाते हैं और दूसरे के लिए तानाशाह हो जाते हैं – माता प्रसाद पांडे,*माता प्रसाद पांडे ने सर्किट हाउस में घायल सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल से मुलाकात की,*सर्किट हाउस में माता प्रसाद पांडे के साथ पूर्व विधायक जयशंकर पांडे सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव के साथ अन्य सपा कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।भाजपा ने जारी किया घायल सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल का अपराधिक आंकड़ा,थाना महाराजगंज में दो लड़कियों से छेड़खानी समेत दर्ज हैं 8 आपराधिक मुकदमे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular