India Times 7

Homeअयोध्याविगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी 21 दिवसीय जल प्याउ कार्यक्रम

विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी 21 दिवसीय जल प्याउ कार्यक्रम

मिल्कीपुर अयोध्या*विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत बरई कला निकट लोहिया पुल मे 21 दिवसीय जल प्याऊ कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गया है 21 दिन तक अनवरत भीषण तपन को देखते हुए जय माता दी रामलीला समिति बरई कला की तरफ से यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उमस भरी गर्मी तपन को देखते हुए नींबू चीनी शरबत की व्यवस्था जय माता दी रामलीला समिति की तरफ से 21 दिन तक अनवरत चलता रहेगा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए समिति द्वारा यह व्यवस्था की गई है साथ ही साथ पशु और पक्षियों के पीने के लिए घड़ा और नाद में पानी की समुचित व्यवस्था की गई है जिससे बेजुबान भी पानी से अपनी हलक को गीला कर अपनी प्यास बुझा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश यादव, विजय यादव, सुशील यादव, आशीष यादव, पिंटू यादव ,बबलू यादव, विशाल तिवारी, ठाकुर दिनेश प्रताप सिंह ,अर्जुन तिवारी, उमेश रावत, गीता देवी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया है। यह जानकारी जय माता दी रामलीला समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular