India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशलेखपाल हत्याकांड: जांच में डीएनए का हुआ मिलान

लेखपाल हत्याकांड: जांच में डीएनए का हुआ मिलान

संवाददाता फरीदपुर ब्रजेश पाल सिंह – प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या कर दी गई थी। उनका शव कैंट क्षेत्र के नाले में फेंका गया था।आरोपी की निशानदेही पर खोपड़ी का कंकाल बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक जांच में कंकाल और मनीष की मां का डीएनए मैच हो गया है। लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के बाद हैदराबाद लैब भेजी गई खोपड़ी के डीएनए का मिलान परिजनों के सैंपल से हो गया है।लैब ने मान लिया है कि खोपड़ी मनीष की ही है। पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए खोपड़ी परिजनों को सौंप दी।अब परिजनों को आश्रित के तौर पर लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही, आरोपियों पर शिकंजा और कसजाएगा जल्दफरीदपुर तहसील में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप मूल रूप से बहेड़ी के निवासी थे। वह बुखारा मोड़ स्थित अमरनाथ कॉलोनी में रहते थे।27 नवंबर को तहसील परिसर से अगवा कर परिचित ओमवीर कश्यप व उसके रिश्तेदारों ने गला कसकर लेखपाल की हत्या कर दी थी।शव नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने ओमवीर कश्यप को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र के बभिया गांव के पास नाले से खोपड़ी बरामद कर ली थी।मां-भाई के ब्लड के लिए गए थे सैंपल
परिजनों ने खोपड़ी को मनीष की मानने से इन्कार करते हुए हैदराबाद की लैब से डीएनए जांच कराने की मांग की थी।26 दिसंबर को खोपड़ी के साथ ही लेखपाल की मां व भाई के ब्लड आदि के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।बुधवार को हैदराबाद से आई रिपोर्ट लेखपाल के परिजनों को दे दी गई। विवेचना कर रहे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि डीएनए सौ फीसदी मैच हो गया है। परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए वह कंकाल दे दिया गया है। वह उसे अपने घर बहेड़ी ले गए हैं।

आरोपी पहुंच चुके जेल
लेखपाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी ओमवीर कश्यप व उसके मामा फतेहगंज पूर्वी के नगरिया कला गांव निवासी नन्हे को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ओमवीर के साले सूरज को फरीदपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौथे आरोपी नेत्रपाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

फिलहाल चारों जेल में हैं। अधिकारियों के मुताबिक डीएनए रिपोर्ट के बाद आरोपियों को सख्त सजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular