अयोध्या।तीन दिन से लापता अधेड़ प्रेम प्रकाश पांडे उर्फ भोला पांडे का शव सरयू नदी से बरामद, थाना पूराकलंदर के खानपुर मसौधा गांव के रहने वाले थे भोला पांडे, कल सरयू के नए पुल पर बरामद हुई थी मोटर साइकिल, नदी में छलांग लगाने की आशंका, थाना पूराकलंदर में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट।