हरिद्वार (संवाददाता प्रीतम सिंह) जनपद के लक्सर में बी आर अंबेडकर विद्या मंदिर हाई स्कूल बसेड़ी खादर में जनरेशन ऑफ़ आइडियल प्रोग्राम मल्टी टैलेंट टीवी रियलिटी शो की सेकंड राउंड की परीक्षा आयोजित की गई इसमें लक्सर ब्लॉक के जिन छात्र-छात्राओं ने प्रथम परीक्षा दी थी और उसमें जो छात्र- छात्राएं पास हुए थे उनके द्वारा second राउंड की परीक्षा दी गई काफी संख्या में फर्स्ट राउंड की परीक्षा में पास छात्रों ने सेकंड राउंड की परीक्षा दी इसी प्रकार से कंपनी के द्वारा पांच परीक्षाएं आयोजित की जाएगी पांच राउंड की परीक्षा के पश्चात जो छात्र छात्राएं पास होंगे उन्हें टीवी शो में काम करने का मौका मिलेगा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे वही स्कूल स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा दिलीप सिंह प्रबंधक प्रधानाचार्य सुदेश सिंह वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी सिंह मुख्य सलाहकार बृजपाल सिंह सहायक सलाहकार विनोद कुमार सोनम बेबी तुषार रानी तबस्सुम आदि लक्सर से प्रीतम सिंह की खास रिपोर्ट कैमरामैन दिशांत सिंह के साथ l
लक्सर में बी आर अंबेडकर विद्या मंदिर हाई स्कूल में जनरेशन ऑफ़ आइडियल प्रोग्राम मल्टी टैलेंट टीवी रियलिटी शो की सेकंड राउंड की परीक्षा आयोजित की गई
Sourceसंवाददाता प्रीतम सिंह